मिली बॉबी ब्राउन को अपनी बोली सुधारने में माईली से मिली मदद

Miley Bobby Brown gets help from Miley to improve her bid
मिली बॉबी ब्राउन को अपनी बोली सुधारने में माईली से मिली मदद
मिली बॉबी ब्राउन को अपनी बोली सुधारने में माईली से मिली मदद

लॉस एंजेलिस, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री मिली बॉबी ब्राउन ने इस बात को स्वीकारा कि माईली सायरस के शो हैना मॉन्टेना को देखकर उन्हें अपने अमेरिकी उच्चारण को सुधारने का मौका मिला।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉबी ब्राउन ने इस बात को उस वक्त स्वीकारा जब वह इंस्टाग्राम पर माईली के लाइव सीरीज ब्राइट मांइडेड के हालिया एपिसोड में वेबकैम के सहारे जुड़ीं।

16 साल की इस अभिनेत्री ने कबूला कि मात्र हैना मॉन्टेना को देखकर ही वह अपने अमेरिकी उच्चारण में सुधार ला पाईं।

बॉबी के ऐसा कहने पर माईली ने हंसते हुए जवाब दिया, मुझे आश्चर्य हो रहा कि आपके उच्चारण कंट्री एक्सेंट जैसे नहीं है।

बॉबी ने यह भी कहा कि वह बचपन से हैना मॉन्टेना देखती आ रही हैं और उन्हें यह बहुत पसंद है।

Created On :   1 April 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story