मिंडी कलिंग के नेवर हैव आई एवर को दूसरे सीजन के लिए रीन्यू किया गया

Mindy Kalings Never Have I Ever Renewed For Second Season
मिंडी कलिंग के नेवर हैव आई एवर को दूसरे सीजन के लिए रीन्यू किया गया
मिंडी कलिंग के नेवर हैव आई एवर को दूसरे सीजन के लिए रीन्यू किया गया
हाईलाइट
  • मिंडी कलिंग के नेवर हैव आई एवर को दूसरे सीजन के लिए रीन्यू किया गया

लॉस एंजेलिस, 2 जुलाई (आईएएनएस)। मिंडी कलिंग की कॉमेडी सीरीज नेवर हैव आई एवर का दूसरा सीजन आने वाला है। इस सीरीज में एक भारतीय किशोरी के बारे में दिखाया गया है जो अमेरिका में पली बढ़ी है।

शो के माध्यम से उन्होंने 15 वर्षीय देवी की कहानी में हिंदू होने के साथ रिलेशनशिप और दो संस्कृतियों के बीच उलझन को दिखाया है, वह पहली पीढ़ी की भारतीय-अमेरिकी किशोरी होती है। साथ ही उसकी समाज में अपनी उपस्थिति को लेकर हताशा को भी दिखाया गया है।

कास्ट में मैत्रेयी रामकृष्णन, पूर्णा जगन्नाथन और ऋचा मूरजानी प्रमुख कलाकार हैं। वहीं आगे की कहानी में अमेरिकी पृष्ठभूमि के खिलाफ भारतीय संस्कृति, उसके मूल्यों को दिखाया गया है। साथ ही देवी के उन नकारात्मक और उतार-चढ़ाव भरे पलों को भी दिखाया गया है, जिसका सामना वह हाई स्कूल में करती है।

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने कलिंग की सीरीज को दूसरे सीजन के लिए रीन्यू किया है।

Created On :   2 July 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story