मिरर सेल्फी सदाबहार होती हैं : लावण्या त्रिपाठी

Mirror selfies are evergreen: Lavanya Tripathi
मिरर सेल्फी सदाबहार होती हैं : लावण्या त्रिपाठी
मिरर सेल्फी सदाबहार होती हैं : लावण्या त्रिपाठी

हैदराबाद, 5 जून (आईएएनएस)। दक्षिण अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की है और उनका मानना है कि मिरर सेल्फी सदाबहार होती है।

लावण्या ने 2012 की तेलुगू फिल्म अंदला रक्शी से अभिनय में कदम रखा।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी शेयर की, जिसमें वह हल्के मेकअप में सुंदर दिख रही हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, मिरर सेल्फी सदाबहार होती हैं।

लावण्या को बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2019 की फिल्म अर्जुन सुरवरम में देखा गया था। अभिनेत्री को अगली बार डेनिस जीवन कनुकोलन द्वारा निर्देशित फिल्म ए 1 एक्सप्रेस में देखा जाएगा। यह फिल्म 2019 की तमिल फिल्म नटपे थुनाई का रीमेक है।

Created On :   5 Jun 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story