- कोरोना की वजह से ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉन्सन का भारत दौरा टला, 26 अप्रैल को आने वाले थे दिल्ली
- कोरोना पर चर्चाः पीएम मोदी 4:30 बजे डॉक्टरों से बात करेंगे, 6 बजे फार्मा कंपनियों के साथ मीटिंग
- कोरोनाः बंगाल के स्कूलों में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित, 9वीं से 12वीं तक लगेंगी क्लास
- दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 तक लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल का ऐलान
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला, शाही ईदगाह से समझौते की SIT जांच की मांग
मिरर सेल्फी सदाबहार होती हैं : लावण्या त्रिपाठी

हाईलाइट
- मिरर सेल्फी सदाबहार होती हैं : लावण्या त्रिपाठी
हैदराबाद, 5 जून (आईएएनएस)। दक्षिण अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की है और उनका मानना है कि मिरर सेल्फी सदाबहार होती है।
लावण्या ने 2012 की तेलुगू फिल्म अंदला रक्शी से अभिनय में कदम रखा।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी शेयर की, जिसमें वह हल्के मेकअप में सुंदर दिख रही हैं।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, मिरर सेल्फी सदाबहार होती हैं।
लावण्या को बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2019 की फिल्म अर्जुन सुरवरम में देखा गया था। अभिनेत्री को अगली बार डेनिस जीवन कनुकोलन द्वारा निर्देशित फिल्म ए 1 एक्सप्रेस में देखा जाएगा। यह फिल्म 2019 की तमिल फिल्म नटपे थुनाई का रीमेक है।