मिशन मंगल में एक अच्छे पति के किरदार को निभाते दिखेंगे जीशान

Mission will look to play a good husbands character in Mars
मिशन मंगल में एक अच्छे पति के किरदार को निभाते दिखेंगे जीशान
मिशन मंगल में एक अच्छे पति के किरदार को निभाते दिखेंगे जीशान
हाईलाइट
  • अब तक पर्दे पर शाहरुख खान
  • आमिर खान और धनुष जैसे सितारों के दोस्त का किरदार निभाने वाले अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब मिशन मंगल में तापसी पन्नू के पति के किरदार को निभाते नजर आएंगे
  • आर्टिकल 15 का यह अभिनेता मिशन मंगल में एक छोटी भूमिका को अदा करता नजर आएगा
मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। अब तक पर्दे पर शाहरुख खान, आमिर खान और धनुष जैसे सितारों के दोस्त का किरदार निभाने वाले अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब मिशन मंगल में तापसी पन्नू के पति के किरदार को निभाते नजर आएंगे।

आर्टिकल 15 का यह अभिनेता मिशन मंगल में एक छोटी भूमिका को अदा करता नजर आएगा। फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी की भूमिकाएं हैं। यह सभी साल 2013 के नवंबर में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के मार्स आर्बिटर मिशन (मॉम) में महिला वैज्ञानिकों की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

जीशान ने कहा, मैं तापसी के सपोर्टिव पति के किरदार को निभा रहा हूं। यह एक स्पेशल एपीरियेन्स है जिसके लिए दो दिन की शूटिंग की जरूरत थी, लेकिन यह महत्वपूर्ण है। यह किरदार कुछ ऐसा करता है जो फिल्म और इसकी कहानी के लिए बहुत जरूरी है।

मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।

--आईएएनएस

Created On :   1 Aug 2019 6:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story