- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Molestation with zaira wasim in vistara airlines posted a video on instagram
दैनिक भास्कर हिंदी: जायरा वसीम छेड़छाड़ मामले में आरोपी विकास की पत्नी बोलीं ये एक्ट्रेस का पब्लिसिटी स्टंट है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली कश्मीर की जायरा वसीम से विस्तारा एयरलाइन्स में छेड़छाड़ मामले में आरोपी विकास की आज कोर्ट में पेशी होनी थी। गिरफ्तार आरोपी विकास सतपाल सचदेव की पत्नी ने कहा कि ये जायरा का पब्लिसिटी स्टंट है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि 'मेरे पति के मामा का देहांत हो गया था इसलिए वह दिल्ली से मुंबई आ रहे थे, वह बेहद दुखी थे और उनकी मानसिक स्थिती अच्छी नहीं थी। वह सोना चाहते थे, उन्होंने फ्लाइट में कंबल भी मांगा। जायरा ने मेरे पति पर जो आरोप लगाए हैं उससे हैरान हूं। उन्होंने कहा कि "मैं ये पूछना चाहती हूं कि जायरा के साथ जब ये सब हुआ तब उन्होंने इस मामले को क्यों नहीं उठाया"
जब जायरा के साथ ऐसा कुछ हुआ तो उनकी मां भी वहां मौजूद थीं तब उन दोनों ने क्यों शोर नहीं मचाया। अपने पति का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि "मेरे पिता एक आर्मी ऑफिसर हैं और मेरे ससुर पूर्व इनकम टैक्स ऑफिसर हमें महिलाओं की इज्जत का पूरा ख्याल है। विकास कभी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सकते हैं।"
एक्ट्रेस जायरा नाबालिग हैं, इसलिए मुंबई पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत ये मामला दर्ज किया है। जायरा ने घटना के बाद इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो पोस्ट किया था। बताया जा रहा है कि इस विकास सचदेव नाम के व्यक्ति ने अभिनेत्री के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़ की है। जायरा ने वीडियो में अपने साथ हुई इस छेड़छाड़ को लेकर वीडियो के जरिए अपना दर्द बयां किया।
बबीता फोगाट ने लड़कियों को दी ये सलाह
जायरा के समर्थन में सामने आकर भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लड़कियों से खास अपील की है। बबीता ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर करते हुए कहा है कि इस तरह की हरकत करने वालों को यूं ही न छोड़ें। उन्होंने साथ ही जायरा को भी सलाह देते हुए कहा, असल जिंदगी में भी धाकड़ बनो।
बबीता ने कहा ट्विट किया है, 'समाज किस तरफ बढ़ रहा है। ऐसे लोगों का चेहरा बेनकाब करना चाहिए। मैं लड़कियों से भी कहना चाहूंगी कि आप मजबूत बनें और सतर्क रहें। अगर आपसे कोई इस तरह की गलत हरकत करता है तो सीधा उसके मुंह पर थप्पड़ लगाएं। वह दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा।'
जायरा ने बताया कि उनके पीछे बैठा अधेड़ उम्र का शख्स उनकी कमर और गर्दन को बार-बार अपने पैरों से रगड़ रहा था। इस हरकत को जायरा ने अपने फोन में रिकॉर्ड करने की कोशिश भी की, लेकिन केबिन में डिम लाइट थी जिसकी वजह से वो ऐसा नहीं कर पाईं। अधेड़ व्यक्ति के द्वारा इस तरह की हरकत को लेकर जब जायरा ने इसका विरोध किया तो उन्हें फ्लाइट टर्बुलेंस की बात बताई गई, लेकिन इसके बाद भी वह इस तरह की हरकतें करता रहा।
जायरा ने मुंबई पहुंचने के बाद इंस्टाग्राम के जरिए लाइव वीडियो किया जिसके बाद यह घटना सामने आई। जायरा ने फ्लाइट क्रू पर उनकी मदद न किए जाने का भी आरोप लगाया है। जायरा ने कहा कि उन्होंने फ्लाइट में ही इस बात का विरोध किया और सभी को बताया, लेकिन किसी ने मेरी हेल्प नहीं की....ये सही नहीं है। इस तरह लड़कियां कैसे सुरक्षित रह पाएंगी।
महिला आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के साथ ही दिल्ली और महाराष्ट्र महिला आयोग ने घटना को निंदनीय बताया है। अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि एयर विस्तारा एयरलाइंस को पत्र लिखूंगी। इसके साथ ही पूरे मामले में महाराष्ट्र डीजीपी को कार्रवाई करने का आग्रह करूंगी।
एयरलाइंस दी सफाई
घटना को लेकर विस्तार एयरलाइंस के ऑफिशियल का कहना है कि "हम इस मामले में गहन छानबीन करेंगे और जिस तरह भी संभव होगा जायरा की मदद करेंगे। इस तरह का व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
जायरा बॉलीवुड में दो फिल्में कर चुकी हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इससे पहले जायरा को जम्मू और कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती के साथ मुलाकात करने की वजह से भी ट्रोल किया गया था।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।