जब बेटी सुहाना संग मॉम गौरी ने ढाया कहर, फीकी पड़ी दूसरे सितारों की चमक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा बच्चन ने मुंबई में MXS नाम का एक फैशन स्टोर लॉन्च किया है। इस मौके पर बेटी श्वेता को सपोर्ट करने के लिए बिग बी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे। बच्चन परिवार के अलावा करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी, नेहा धूपिया, करण जौहर, कैटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर, करिश्मा कपूर समेत बी-टाउन की तमाम हस्तियां भी इस बैश का हिस्सा बने। यूं तो इस पार्टी में हर कोई एकदम अलग लुक में नजर आया, लेकिन बॉलीवु़ड किंग खान की पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान का अवतार इतना आकर्षक था कि हर किसी की निगाहें उन्हीं पर जाकर टिक गईं। उनकी स्टाइल का हर कोई दीवाना हो गया।
वैसे इससे पहले सुहाना ने वोग मैग्जीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं, और अब उनका ये अवतार। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि पापा शाहरुख की तरह ही सुहाना ने भी लाइमलाइट बटोरना सीख लिया है।
गौरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ये फोटोज शेयर की हैं। जिसमें सुहाना ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर टॉप के साथ व्हाइट कलर के शार्ट्स में बोल्ड मेकअप और खुले हुए बालों में काफी सेक्सी नजर आ रही हैं। वहीं गौरी खान की बात करें तो वे व्हाइट शर्ट के साथ ग्लिटर व्हाइट कार्गो पैंट पहने हुए काफी अट्रेक्टिव लग रहीं थीं। बेटी सुहाना संग गौरी का ये अवतार हर किसी को बेहद पंसद आ रहा है। यही वजह है कि इनकी फोटोज को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है
Created On :   3 Sept 2018 12:37 PM IST