- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Movie Loveyatri is in headlines about its changed name these days
दैनिक भास्कर हिंदी: लवयात्री के सितारों से खास बातचीत : आयुष को मिले सलमान से टिप्स, कौन है वरीना का रियल हीरो ?

हाईलाइट
- 'लवयात्री' के सितारों से एक्सक्लूसिव बातचीत
- आयुष शर्मा का नागपुर से पुराना कनेक्शन
- डेब्यू से पहले सलमान से मिले आयुष को टिप्स
- सलमान की वजह से बदल गई लाइफ:आयुष
- सलमान ने की वरीना की मदद
- फिल्म के लिए वरीना ने सीखी हिंदी और गुजराती
डिजिटल डेस्क, नागपुर। फिल्म 'लवयात्री' इन दिनों अपने बदले गए नाम को लेकर काफी सुर्खियों में है। फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और अफगानी मूल की एक्ट्रेस वरीना हुसैन अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन जोरों शोरों से किया जा रहा है। इसी कड़ी में दैनिक भास्कर ने की आयुष और वरीना से एक्सक्लूसिव बातचीत। इस खास मुलाकात में दोनों सितारों ने फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।
भास्कर से विशेष बातचीत में फिल्म ‘लवयात्री’ के हीरो आयुष शर्मा ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की। आयुष ने कहा कि इस फिल्म के लिए सलमान खान ने कहा था कि हार्ड वर्क करोगे, तो ही सफल हो पाओगे, क्योंकि अब वो वक्त नहीं रहा, जब फिल्में फ्लॉप हो जाती थीं और दूसरे मौके मिलते थे। अब एक फिल्म फ्लॉप हुई तो दूसरा मौका नहीं मिलेगा। आयुष अपनी को-स्टार वरीना हुसैन के साथ ‘लवयात्री’ के प्रमोशन के लिए नागपुर आए थे। आयुष शर्मा का कहते हैं कि नागपुर से मेरा कनेक्शन पुराना है। मेरी दोस्त अहिल्या तनेजा यहीं रहती है। उनका परिवार भी राजनीति से जुड़ा हुआ है, इसलिए भी नागपुर महत्वपूर्ण है। जब दिल्ली से मुंबई आया, तब अर्पिता से पहचान हुई और शादी हुई। मेरी परवरिश बहुत सादे तरीके से हुई है।
सलमान के टिप्स
दैनिक भास्कर से खास बातचीत में आयुष ने कहा कि सलमान भाई ने 'हमें बहुत से टिप्स दिए हैं, लेकिन वो चाहते हैं कि दर्शक मुझे मेरी एक्टिंग से पहचानें'। सलमान खान ने ही मुझे कहा कि 'मैं अभिनय करूं। उन्होंने मुझे मोटिवेट किया। आयुष ने बताया कि सलमान खान के जीजा होने की वजह से उनकी लाइफ चेंज हो गई है।
वहीं फिल्म लवयात्री से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही अभिनेत्री वरीना हुसैन ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में कहा कि सलमान खान ने उनकी बहुत मदद की। सलमान हमेशा कहते थे कि हार्ड वर्क करो, नहीं तो रिजेक्ट हो जाओगे। दोनों ने कड़ी मेहनत की और अब लगता है कि हमने सही किया। वह मेहनत अब पर्दे पर दिख रही है। आयुष ने कहा कि फिल्म के नाम को लेकर बेकार इतनी कंट्रोवर्सी की जा रही है। यह सिर्फ संस्कृति की बात करती है। फिल्म का नाम बदलकर "लवयात्री' रखा गया है। फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।
सलमान रियल हीरो: वरीना
अफगानी मूल की एक्टर वरीना हुसैन का कहना है कि सलमान खान उनके लिए रियल हीरो हैं, क्योंकि उनकी वजह से आज हमारी पूरी लाइफ चेंज हो गई है। मेरी मां भी उनकी फैन हैं। सलमान के प्लेटफार्म देने से अब हमें लोग जानने लगे हैं। वरीना ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए हिंदी और गुजराती भी सीखी है।
आपको बता दें, फिल्म के ऐलान के बाद ही फिल्म के नाम की वजह से कई हिंदू संगठन फिल्म का विरोध कर रहे थे। हिंदू संगठनों का कहना था कि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। हालांकि फिल्म का नाम बदलकर लवयात्री कर दिया गया, लेकिन कुछ संगठन अभी भी फिल्म का विरोध कर रहे है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल पर शरद पवार का यू-टर्न, बोले- पीएम मोदी का समर्थन न कभी किया है, न करूंगा
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल विमान खरीद सौदे का सच बताना मोदी की जिम्मेदारी : संजय राऊत
दैनिक भास्कर हिंदी: PNB स्कैम: नीरव मोदी की 637 करोड़ की संपत्ति जब्त, न्यूयॉर्क, लंदन, सिंगापुर और मुंबई में ED की कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी के लिए ILFS का मतलब I Love Financial Scams तो नहीं : राहुल गांधी
दैनिक भास्कर हिंदी: पवार के बचाव में कांग्रेस, कहा- एनसीपी सुप्रीमो ने मोदी को नहीं दी क्लीन चिट