MTV के शो  Ace of Space के कंटेस्टेंट दान‍िश जेहन की मौत, एक्सीडेंट से पहले बनाया था वीडियो 

MTVs reality Show Contestant Danish zehen died in a car Accident
MTV के शो  Ace of Space के कंटेस्टेंट दान‍िश जेहन की मौत, एक्सीडेंट से पहले बनाया था वीडियो 
MTV के शो  Ace of Space के कंटेस्टेंट दान‍िश जेहन की मौत, एक्सीडेंट से पहले बनाया था वीडियो 

डिजिटल डेस्क, मुंबई । MTV के शो  Ace of Space के कंटेस्टेंट और मशहूर यूट्यूबर दान‍िश जेहन की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। मौत से ठीक पहले दानिश ने एक वीडियो बना कर अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो बनाने के कुछ ही देर बाद उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और दानिश अपनी जान गवां बैठा। रिपोर्ट्स के के मुताब‍िक दानिश गुरुवार सुबह एक शादी से लौट रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना मुंबई के वाशी में हुई। बता दें कि दानिश की उम्र 21 साल थी। दानिश मुंबई के एक मिडिल क्लास फैमिली से आते थे। दानिश अपने यूट्यूब वीडियोज और ब्लॉग्स की वजह से फेमस थे। हाल ही में उन्हें एमटीवी के शो Ace of Space में देखा गया था। दानिश जेहन यूट्यूब के अलावा सोशल मीड‍िय प्लेटफार्म पर बहुत सक्र‍िय रहे हैं। दानिश की मौत से उनके फैंस सदमे में हैं। सोशल मीड‍िया पर उनकी मौत पर फैंस शोक जता रहे हैं। फैंस ने ट्विटर पर दान‍िश को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

 

 

Created On :   21 Dec 2018 12:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story