स्टॉकहोम में एविसी के नाम से शुरू होगा म्यूजियम

Museum will start in Stockholm under the name of Avicii
स्टॉकहोम में एविसी के नाम से शुरू होगा म्यूजियम
स्टॉकहोम में एविसी के नाम से शुरू होगा म्यूजियम

स्टॉकहोम, 10 जून (आईएएनएस)। दिवंगत डीजे एविसी की याद में स्टॉकहोम में एविसी एक्सपीरियंस नामक एक नया म्यूजियम बनाया जाएगा। एविसी ने वेक मी अप और लेवल्स सहित कई हिट ट्रैक दिए हैं।

इस म्यूजियम को 2021 में एक नए डिजिटल संस्कृति केंद्र के एक हिस्से के रूप में खोला जाएगा।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एविसी एक्सपीरियंस, दिवंगत कलाकार के जीवन और करियर से अप्रकाशित संगीत, तस्वीरों और यादगार लम्हों की याद दिलाएगा।

एविसी, जिनका वास्तविक नाम टिम बर्गलिंग था, वह 28 साल की उम्र में अप्रैल 2018 में ओमान के मस्कट में मृत पाए गए थे।

Created On :   10 Jun 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story