मेरे समलैंगिक होने ने मुझे बेहतर अभिनेता बनाया: जिम पार्सन्स
- मेरे समलैंगिक होने ने मुझे बेहतर अभिनेता बनाया: जिम पार्सन्स
लॉस एंजेलिस, 9 नवंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता जिम पार्सन्स का कहना है कि उनकी सेक्सुअलिटी ने उन्हें एक बेहतर अभिनेता बनाया है। बिग बैंग थ्योरी स्टार ने 2012 में खुद के समलैंगिक होने की घोषणा की थी।
फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्सन्स ने कहा, अचानक एक ऐसे बड़े समूह का हिस्सा बना, जो पहले बदनाम रहा है। मैं खुश हूं कि इससे मुझमें ताकत की भावना बढ़ी। यह एक कहानी बन गई, इसने मुझे बहुत मजबूत बना दिया। मुझे लगता है कि इसने मेरे करियर को बेहतर बनाने में मदद की है। इसने मुझे बेहतर अभिनेता बनने में मदद की है।
उन्होंने कहा, मुझे एहसास हुआ कि समलैंगिक होना और आसपास के ऐसे लोगों के बीच बड़े होना जो इसे पसंद नहीं करते हैं, इससे मुझ पर प्रभाव पड़ा। मैं जैसा हूं उससे खुश हूं और इसके लिए भी बहुत खुश हूं कि मैं जो हूं उसका मैंने खुलासा किया। हो सकता है कि मैं उन लोगों के प्यार को खो दूंगा जो मेरे लिए अहम हैं। पिछले कुछ दशकों में समलैंगिक लोगों के लिए चीजें बदली हैं लेकिन अब भी काफी चीजें बाकी हैं।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   9 Nov 2020 10:31 AM IST