मिमि बतौर कलाकार मेरी खुद की खोज : कृति सैनन

My own discovery as an artist: Kriti Sanon
मिमि बतौर कलाकार मेरी खुद की खोज : कृति सैनन
मिमि बतौर कलाकार मेरी खुद की खोज : कृति सैनन
हाईलाइट
  • मिमि बतौर कलाकार मेरी खुद की खोज : कृति सैनन

मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि आने वाली फिल्म मिमि में एक सरोगेट मां का किरदार निभाना उनके लिए एक कलाकार के तौर पर स्वयं की खोज का एक सफर रहा है।

मुंबई में बुधवार को एक प्रचार समारोह में कृति ने कहा, फिल्म की शूटिंग का अनुभव मेरे लिए काफी बेहतरीन रहा है। कई बार ऐसा होता है कि फिल्म के कुछ दृश्य पेपर पर अच्छे लगते हैं, लेकिन जब आप शूटिंग कर रहे होते हैं, तो आप उसे सही से नहीं दिखा पाते हैं।

वह आगे कहती हैं, अगर हम फिल्म की शूटिंग प्रभावी ढंग से कर पाए हैं, तो इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है, खासकर इसके निर्देशक लक्ष्मण उतेकर को।

कृति ने आगे कहा, शूटिंग का आखिरी चरण काफी संतोषजनक रहा, एक कलाकार के तौर पर यह मेरे लिए स्वयं की खोज के जैसी रही। इसने मुझे इस बात का एहसास कराया कि एक कलाकार के तौर पर मैं किस तरह से काम कर सकती हूं।

मिमि साल 2011 में आई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म माला आई व्ह्हायचय की रीमेक है। फिल्म में कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक और साईं ताम्हणकर जैसे कलाकार भी हैं।

यह फिल्म जुलाई में रिलीज होगी।

Created On :   12 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story