मेरा शो सुपर वी बच्चों के लिए सीखने की एक प्रक्रिया है : विराट कोहली
मुंबई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई में एक एनिमेटेड सीरीज को लॉन्च किया जिसका शीर्षक सुपर वी है। यह सीरीज एक काल्पनिक सुपरहीरो की कहानी है जिसका नाम सुपर वी है और यह कहीं न कहीं विराट कोहली की जिंदगी पर आधारित है।
सुपर वी में एक 15 साल के किशोर की कहानी बताई जाएगी जिसकी क्रिकेट में गहरी रुचि है, उसे बाद में अपने सुपर पावर के बारे में पता चलता है और दुनिया को बचाने के लिए वह सबसे बड़े सुपर विलेन के साथ लड़ने जाता है।
शनिवार को लॉन्च एनिमेटेड सीरीज का एक बड़ा हिस्सा थोड़ी-बहुत विराट की जिंदगी पर आधारित है। इसमें छोटे विराट का बर्ताव उनके माता-पिता, उनकी चारों ओर की दुनिया, उनकी बहन, दोस्त, टीचर्स संग कैसा था, इस बारे में भी दिखाया जाएगा।
सुपर वी का प्रसारण 5 नवंबर को विराट के जन्मदिन पर स्टार स्पोर्ट्स, डिज्नी, मार्वेल एचक्यू और हॉटस्टार पर होगा।
Created On :   28 Oct 2019 5:30 PM IST