नागिन अभिनेता जुबेर ने माता-पिता को दिया नया मकान

Naagin actor Zubeer gave parents a new house
नागिन अभिनेता जुबेर ने माता-पिता को दिया नया मकान
नागिन अभिनेता जुबेर ने माता-पिता को दिया नया मकान
हाईलाइट
  • नागिन अभिनेता जुबेर ने माता-पिता को दिया नया मकान

मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। नागिन 3 के अभिनेता जुबेर के. खान ने अपने अभिभावकों के लिए मुंबई में नया घर खरीदा है।

मलाड में स्थित अपने नए घर के बारे में जुबेर ने कहा, मैं हमेशा से अपने खुद के कमाए पैसे से एक घर खरीदना चाहता था और वह अपने माता-पिता को तोहफे में देना चाहता था। मैंने हमेशा उन्हें अपना आदर्श माना है और मैं आज जो भी बना हूं, वह उनके निरंतर समर्थन, प्रोत्साहन और दुआओं की बदौलत ही हूं। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और मैंने उनके लिए जो किया है, वह बहुत छोटी चीज है।

जुबेर ने कसम तेरे प्यार की, मनमोहिनी जैसे टीवी शो के साथ ही दोस्ती के साइड इफेक्ट में काम किया है। उनकी वेब फिल्म मिरर हाल ही में लॉन्च हुई है।

वहीं, अभिनेता अपनी फिल्म हॉन्टेड हिल्स और धड़के दिल बार-बार की तैयारी में लगे हैं।

Created On :   31 Jan 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story