फिल्म वेक अप सिड के 11 साल पूरे, नमित दास ने याद किया
- फिल्म वेक अप सिड के 11 साल पूरे
- नमित दास ने याद किया
मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म वेक अप सिड को शुक्रवार को रिलीज हुए 11 साल हो गए, जिसपर बॉलीवुड अभिनेता नमित दास ने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह फिल्म इतनी प्रसिद्धी हासिल कर लेगी।
दास ने फिल्म को याद करते हुए कहा, मेरे लिए यह बहुत अच्छी बात है कि मैंने इस फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की। जब मुझसे पहली बार इसके लिए संपर्क किया गया तो मुझे बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि यह आगे जाकर एक प्रसिद्ध फिल्म बनेगी। हालांकि मुझे पता था कि यह एक विशेष और अनोखी फिल्म है। मुझे लगा कि मैं अपने किरदार ऋषि से कुछ बना सकता हूं। यह वास्तव में अयान का उत्साह और सकारात्मकता ही थी जिसने मुझे इस परियोजना की ओर आकर्षित किया।
अभिनेता के आगामी परियोजना की बात करें तो, उन्हें फिल्म आफत-ए-इश्क, और मीरा नायर की फिल्म ए सुटेबल बॉय में देखा जाएगा।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   2 Oct 2020 8:01 PM IST