नैंसी ड्र अपनी पहचान दोबारा हासिल करने के बारे में है : मैकमैन

Nancy Drew is about to regain her identity: McMann
नैंसी ड्र अपनी पहचान दोबारा हासिल करने के बारे में है : मैकमैन
नैंसी ड्र अपनी पहचान दोबारा हासिल करने के बारे में है : मैकमैन

लॉस एंजेलिस, 15 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री केनेडी मैकमैन का कहना है कि उनका शो नैंसी ड्रू अपनी पहचान को पुन: प्राप्त करने और इसके अंदर निहित रहस्यों का पता लगाने के बारे में है।

मैकमैन ने कहा, नैंसी ड्रू, नैंसी की कहानी है, जो कुछ किरदारों की मदद से अपनी पहचान को दोबारा हासिल करती है। वह अपने अतीत में गोते लगाकर इसके अंदर समाए कुछ रहस्यों का पता लगाती है।

शो की कहानी नैंसी ड्रू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने आप को उस वक्त एक रहस्य से घिरा हुआ पाती है, जब वह और उसके दोस्त एक मर्डर केस में शामिल हो जाते हैं।

शो के नए संस्करण के बारे में बात करते हुए मैकमैन ने कहा, नैंसी हाई स्कूल पास कर कॉलेज जाने वाली एक लड़की है। इस बीच अचानक उसकी मां की मौत हो जाती है, जिसके चलते उसकी जिंदगी टूटकर बिखर जाती है। इस पूरे अनुभव से नैंसी पहले से काफी बदल जाती है और अब उसे अपने माता-पिता के बिना एक वयस्क के रूप में नए-नए अनुभवों की तलाश रहती है।

नैंसी ड्रू सीजन वन को फिलहाल भारत में वूट सिलेक्ट पर प्रसारित किया जा रहा है।

Created On :   15 May 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story