उर्वशी रौतेला ले रहीं नताली पोर्टमैन की ऑनलाइन मास्टर क्लास
नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आजकल हॉलीवुड स्टार नताली पोर्टमैन के ऑनलाइन मास्टर क्लास में भाग ले रही हैं।
उर्वशी ने आईएएनएस से कहा, इस महामारी ने मुझे खुद को और एक्सप्लोर करने की सीख दी है और अब मैं नताली पोर्टमैन से एक ऑनलाइन मास्टर क्लास ले रही हूं, वह ऑस्कर विजेता अभिनेत्री हैं और वह मेरी पसंदीदा फिल्में ब्लैक स्वान और जैकी का हिस्सा थी।
उर्वशी ने आगे कहा, यह पहली बार है, जब कक्षा में पहली महिला है। यहां असीमित पहुंच है। वह अपने 25 साल के लंबे करियर से अपने सभी अनुभव, अपनी सारी जानकारियां देने वाली हैं।
ग्रेट ग्रैंड मस्ती और पागलपंती जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने अभिनय को आनंदभरा एक अनुभव बताया।
अभिनेत्री ने कहा, मेरे लिए अभिनय एक आनंदभरा अनुभव और मेरे ख्याल से वह(नताली) सर्वश्रेष्ठ पसंद हैं। यह सब तकनीक सीखने के बारे में है, वह अभिनय के प्रति सभी प्रत्यक्ष ²ष्टिकोणों को साझा करेंगी, जैसे कि कैसे एक किरदार के मैप को बनाया जाता है, कैसे किरदार पर शोध किया जाए, कैसे निर्देशक के साथ काम किया जाए, कैसे प्रत्येक किरदार के साथ शारीरिकता और विवेक का निर्माण किया जाए।
Created On :   27 May 2020 4:30 PM IST