जानिए सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा ‘मियां कल आना’
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब निर्माता भी बन चुके हैं। नवाज की पहली शॉर्ट फिल्म "मियां कल आना" यू ट्यूब पर वायरल हो रही है। यह शॉर्ट फिल्म 18 जनवरी को रिलीज हुई। जिसके बाद फिल्म सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीक से वायरल हो गई है। इस फिल्म की कहानी मुस्लिम समाज में तीन तलाक के बाद होने वाली हलाला प्रथा पर केंद्रित है। यह शॉर्ट फिल्म विश्व भर में 23 फिल्म फेस्टिवल और 10 पुरस्कार जीत चुकी है।
हलाला की प्रथा पर केंद्रित है फिल्म
बता दें कि इस फिल्म की कहानी मुस्लिम समाज में हलाला की प्रथा को केंद्रित रखते हुए बुनी गई है, जिसमें हलाला प्रक्रिया से गुजरने वाले लोगों की हालात को पेश किया गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई और फिल्म के निर्देशक शमास नवाब सिद्दीकी का कहना है कि इस फिल्म के जरिए हमने मुस्लिम महिलाओं की स्थिति दिखाने की कोशिश की है। फिल्म में दिखाया गया है कि तीन तलाक होने के बाद की प्रक्रिया के दौरान मुस्लिम महिलाएं हलाला प्रथा के जरिए क्या-क्या झेलती हैं।
इस दौरान एक मुस्लिम महिला असहाय होकर सिर्फ एक सामान बनकर रह जाती है, इन सभी बातों को दिखाने की कोशिश की है। इसके आगे उन्होंने कहा कि ‘मियां कल आना’ की कहानी ग्रामीण होने की वजह से फिल्म को वहां के सांचे में ढालने की कोशिश की गई है।
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के द्वारा निर्मित इस फिल्म में जयहिंद कुमार, मनाषा मरजरा, इलियास खान, मीना और गजनवी ने काम किया। निर्देशक शमास नवाब सिद्दिकी ने कहा कि फिल्म बिल्कुल सही समय पर रिलीज की गई है, क्योंकि आजकल तीन तलाक मामला काफी चर्चा में हैं। सरकार ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पास भी कर लिया है। हालांकि, अभी राज्यसभा में यह बिल पास नहीं हुआ है।
बाल ठाकरे बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी, "ठाकरे" का टीजर रिलीज, देखें वीडियो
इन लोगों ने जताया ऐतराज
वहीं फिल्म "मियां कल आना" पर देवबंदी उलेमा ने आंखें तरेर ली हैं। उनका कहना है कि फिल्म में हलाला को लेकर जो कहानी पेश की गई है, उसे सही नहीं कहा जा सकता। इस फिल्म को लेकर तंजीम उलमा-ए-हिंद व अरबी के प्रसिद्ध विद्वान मौलाना नदीमुलवाजदी का भी कहना है कि बुनियादी तौर पर हलाला का जो मसला है वो पहले शौहर से शादी करने के लिए नहीं है। यह प्रक्रिया तलाकशुदा महिला को सहारा दिलाने के लिए होती है। तलाक के बाद हलाला करने में यह कोई शर्त नहीं होती कि किसी दूसरे व्यक्ति से निकाह केवल इसलिए किया जा रहा है कि औरत फिर से पहले शौहर से निकाह कर सके। हलाला के बाद पहले शौहर से शादी करने के लिए या तो दूसरा शौहर उसे छोड़ दे या मर जाए तो इस स्थिति में औरत पहले पति से निकाह कर सकती है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में जो कहानी दिखाई गई है उसे गलत तरीके से पेश किया गया।
Created On :   23 Jan 2018 1:05 PM IST