उमेश शुक्ला की अगली फिल्म में नवाजुद्दीन नजर आएंगे
- उमेश शुक्ला की अगली फिल्म में नवाजुद्दीन नजर आएंगे
मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्मकार उमेश शुक्ला के आगामी अनाम फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बतौर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म के निर्देशक सेजल शाह होंगे। पटकथा भावेश मंडालिया ने लिखी है।
नए फिल्म को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, मैं हमेशा चुनौतीपूर्ण रोल की खोज में रहता हूं। जैसा कि इस फिल्म की स्टोरी है। लोग इसमें जरूर दिलचस्पी लेंगे। इस दिलचस्प ग्रुप के साथ काम करने पर आप हमसे उम्मीद कर सकते हैं कि वैसा कुछ होगा, जिसकी आप उम्मीद नहीं करते।
शुक्ला ओ माई गॉड और 102 नॉट आउट जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
फिल्मकार उमेश शुक्ला ने कहा, हीरो हमारे ही बीच में होते हैं। जैसा कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन जैसे एक्स्ट्राऑडनरी लोग हैं, तो आप इस फिल्म का थ्रिल लेने के लिए तैयार हो जाइए।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   12 Oct 2020 7:30 PM IST