नवाजुद्दीन की फिल्म सिरियस मैन 2 अक्टूबर को होगी रिलीज

Nawazuddins film Sirius Man will be released on October 2
नवाजुद्दीन की फिल्म सिरियस मैन 2 अक्टूबर को होगी रिलीज
नवाजुद्दीन की फिल्म सिरियस मैन 2 अक्टूबर को होगी रिलीज
हाईलाइट
  • नवाजुद्दीन की फिल्म सिरियस मैन 2 अक्टूबर को होगी रिलीज

मुंबई, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म सिरियस मैन 2 अक्टूबर को ओटीटी प्लेफार्म पर रिलीज होगी।

फिल्म के निर्देशक सुधीर मिश्रा हैं।

नवाजुद्दीन ने कहा, मैं लगभग 20 सालों से सुधीर मिश्रा के साथ काम करने का इच्छुक था, जो सपना अब जाकर साकार हुआ। मैं गांधी जयंती के मौके पर सिरियस मैन की यात्रा में दर्शकों का साथ पाने का इंतजार कर रहा हूं।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में अक्षत दास, श्वेता बसु प्रसाद और नसार ने भी अभिनय किया है।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   16 Sept 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story