नाजिया नाजिम नानी संग करेंगी तेलुगू फिल्म में डेब्यू

Nazia Nazim will make her debut in a Telugu film with Nani
नाजिया नाजिम नानी संग करेंगी तेलुगू फिल्म में डेब्यू
नाजिया नाजिम नानी संग करेंगी तेलुगू फिल्म में डेब्यू
हाईलाइट
  • नाजिया नाजिम नानी संग करेंगी तेलुगू फिल्म में डेब्यू

तिरुवनंतपुरम, 13 नवंबर (आईएएनएस)। मलयालम अभिनेत्री नाजिया नाजिम तेलुगू फिल्म में नानी के साथ डेब्यू करने को तैयार हैं। फिल्म का टाइटल नवंबर 21 को एनाउंस होना तय किया गया है।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कैमरा, हवाई जहाज, साइकल, जूता और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की ड्राइंग बनी हुई दिखाई दे रही है।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, नेस्ट-तो यह मेरी पहली तेलुगू फिल्म होगी। इस अद्भूत टीम के साथ काम करने के लिए काफी रोमांचित हूं। इस तारीख पर निशान लगाए और बने रहें हमारे साथ! शुभ दीपावली।

फिल्म को विवेक अथरेया द्वारा निर्देशित किया जाएगा, जो ब्रोचारेवरुरा और मेंटल माधिलो जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   13 Nov 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story