डॉयल 100 में मनोज वाजपेयी संग दिखेंगी नीना, साक्षी

Neena, Sakshi to appear with Manoj Bajpayee in Doyle 100
डॉयल 100 में मनोज वाजपेयी संग दिखेंगी नीना, साक्षी
डॉयल 100 में मनोज वाजपेयी संग दिखेंगी नीना, साक्षी
हाईलाइट
  • डॉयल 100 में मनोज वाजपेयी संग दिखेंगी नीना
  • साक्षी

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने फिल्म डॉयल 100 की घोषणा कर दी है, जिसमें उनके साथ नीना गुप्ता और साक्षी तंवर भी स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे बेहद टैलेंटेड और ब्यूटीफुल सह-कलाकारों नीना गुप्ता और साक्षी तंवर के साथ रेंसिल डिसिल्वा के निर्देशन में बन रही मेरी अगली थ्रिलर ड्रामा डायल 100 का ऐलान करते हुए उत्साहित हूं। ड्रामा और सस्पेंस से मुझे पहले से ही प्यार है। इस जर्नी को शुरू करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।

वाजपेयी के ट्वीट का जवाब देते हुए अभिनेत्री नीना ने लिखा, सो इक्साइटेड।

इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रेंसिल डीसिल्वा डायरेक्ट कर रहे हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   1 Dec 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story