नीरज पांडे ने इस तरह से दी बॉलीवुड को विशेष श्रद्धांजलि
- नीरज पांडे ने इस तरह से दी बॉलीवुड को विशेष श्रद्धांजलि
मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार नीरज पांडे ने अपनी वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स के हर एपिसोड का नाम अपनी पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म के नाम रखकर इंडस्ट्री को अपनी तरफ से एक विशेष श्रद्धांजलि दी है।
नीरज ने शिवम नायर के साथ मिलकर इस सीरीज को निर्देशित किया है। आठ एपिसोड वाली हॉटस्टार स्पेशल की इस स्पाई एक्शन थ्रिलर सीरीज की कहानी पिछले 19 सालों में भारत में हुए आतंकी हमलों में इंडियन इंटेलिजेंस की भूमिका पर आधारित है, इसमें 26/11 का आतंकी हमला भी शामिल है।
नीरज ने कहा, इसका हर एपिसोड एक मिनी-फिल्म की तरह है और इन्हें उन फिल्मों के नाम दिए गए हैं, जिन्हें देखते हुए मैं बड़ा हुआ हूं और जो मुझे बहुत पसंद है।
शिवम ने एपिसोड संख्या 1,3,5,7 का निर्देशन किया है और नीरज ने एपिसोड 2,4,6 और 8 को निर्देशित किया है।
एपिसोड के नाम क्रमश: कागज के फूल, गाइड, मुगल-ए-आजम, हम किसी से कम नहीं, चौदहवीं का चांद, कुर्बानी, शतरंज के खिलाड़ी और शोले है।
17 मार्च से सात भाषाओं में हॉटस्टार वीआईपी में इसे प्रसारित किया जाएगा।
Created On :   19 March 2020 1:31 PM IST