ट्रोल्स के म्यूजिकल वर्ल्ड से जुड़ीं नीति मोहन
By - Bhaskar Hindi |17 Nov 2020 2:00 PM IST
ट्रोल्स के म्यूजिकल वर्ल्ड से जुड़ीं नीति मोहन
हाईलाइट
- ट्रोल्स के म्यूजिकल वर्ल्ड से जुड़ीं नीति मोहन
मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। गायिका नीति मोहन ने हॉलीवुड फिल्म ट्रोल्स वर्ल्ड टूर को अपना एक म्यूजिकल टच दिया है। यह फिल्म जल्द ही भारत में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
यह फिल्म भारत में 19 नवंबर को हिंदी व अंग्रेजी में रिलीज होने वाली है और नीति ने इस मशहूर एनिमेटेड म्यूजिकल कॉमेडी के हिंदी डब वर्जन में तीन गाने गाए हैं।
नीति ने पॉपी के किरदार के लिए गाने गाए हैं, जिन्हें अंग्रेजी में एना केंड्रिक ने गाया है।
नीति कहत हैं, पॉपी की तरफ से यह संदेश मिलता है कि हर लड़की क्वीन है। वह खुले दिल की और जिंदादिल है, जिसके किरदार से दर्शक काफी हद तक प्रेरित होते हैं। इसलिए पॉपी मोहन बनने का अवसर पाना अब तक हुई सबसे बेहतरीन चीज है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   17 Nov 2020 7:30 PM IST
Tags
Next Story