नई परियोजना के लिए नेहा पेंडसे बनीं शाकाहार

Neha Pendse becomes vegetarian for a new project
नई परियोजना के लिए नेहा पेंडसे बनीं शाकाहार
नई परियोजना के लिए नेहा पेंडसे बनीं शाकाहार
हाईलाइट
  • नई परियोजना के लिए नेहा पेंडसे बनीं शाकाहार

मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री नेहा पेंडसे ने अपनी एक नई परियोजना के लिए वेगन (शुद्ध शाकाहार) डाइट को अपनाया है और अब उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे कि किसी मशीन में बेहद शक्तिशाली कोई ईंधन भरा गया हो।

नेहा ने कहा, मैं कहीं पढ़ा था कि आप वही हैं जो आप खाते हैं और यह पूरी तरह से सच है। ऐसा लग रहा है जैसे कि मानों किसी मशीन में एक बेहद शक्तिशाली ईंधन भर दिया गया हो और मुझे काफी अच्छा लग रहा है।

उन्होंने आगे कहा, मैं खुद को काफी फिट महसूस कर रही हूं और यह एक चीज बहुत जरूरी है। यह किसी चीज के लिए तैयारी करने की प्रक्रिया के तौर पर शुरू हुई जिस पर मैं अभी काम कर रही हूं। यह बेहतरीन है और किसी को इस पर यकीन करने के लिए इसका अनुभव लेना होगा।

Created On :   30 Jan 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story