विशाल और मिश्किन के बीच तकरार में नया मोड़
- विशाल और मिश्किन के बीच तकरार में नया मोड़
चेन्नई, 13 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म थुप्पारीवालन 2 की शूटिंग से निर्देशक मिश्किन के अलग होने और तमिल स्टार विशाल द्वारा इसका कार्यभार संभाले जाने का फैसला लेने से स्थिति काफी भ्रामक हो गई है।
इस हफ्ते विशाल ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बात की। विशाल इस फिल्म के निर्माता हैं। उन्होंने कहा, ऐसी कौन-सी वजह है, जिसके चलते एक निर्देशक को फिल्म बीच में छोड़ना पड़ा? मुझे अब भी आश्चर्य है कि एक निर्देशक, जो विशेष रूप से कनाडा और ब्रिटेन के इर्द-गिर्द अपनी स्क्रिप्ट लिखना चाहता था और जिसकी चाह सफर, रहने की जगह इत्यादि चीजों पर निर्माता के करीब 35 लाख रुपये खर्च करने की थी..लोकेशन के बारे में सही योजना बनाए बिना शूटिंग शुरू करने और करीब 13 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद किसी निर्देशक ने फिल्म को बीच रास्ते क्यों छोड़ा?
उन्होंने आगे कहा, क्या ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे पास फिल्म पूरी करने के पर्याप्त पैसे नहीं है? नहीं। क्या यह गलत है कि अगर निर्माता बेहतरी के लिए प्रोड्क्शन के दौरान निर्देशक को उसकी गलती के बारे में बताए और वह भी तब, जब ब्रिटेन में तीन-चार घंटे की शूटिंग के लिए प्रति दिन के हिसाब से करीब 15 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हो, नहीं इसमें निर्माता की कोई गलती नहीं है। इस बयान का मकसद किसी की छवि बिगाड़ने का नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी को भी इस तरह के इंसान के झांसे में नहीं पड़ना चाहिए, खासकर किसी निर्माता को।
अब मिश्किन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट इसलिए लिखी थी, ताकि विशाल अपने उधारी से उबर पाएं। उन्होंने विशाल पर गलत शब्द का इस्तेमाल करने और उनके भाई के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
Created On :   13 March 2020 3:30 PM IST