न्यूली वेड कटरीना कैफ इस हफ्ते से शुरू करेंगी अपनी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की शूटिंग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के नए कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी भव्य शादी के बाद अब अपने-अपने काम पर लोटेंगे। कटरीना अपने पूरे जोश के साथ फिर से कैमरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। खबरें आ रही हैं कटरीना "टाइगर 3" के सेट पर सलमान खान के साथ काम करने नहीं जा रही हैं, हांलाकि कटरीना शादी के बाद पहला प्रोजेक्ट श्रीराम राघवन की फिल्म "मेरी क्रिसमस" से शुरू करेंगी। मीडिया रिपोर्टस की माने तो अभिनेत्री जल्द ही में काम फिर से शुरू कर सकती है और यह भी संभावना है कि उनके फिल्म शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में ही हो।
नवंबर के अंत में लिया था ब्रेक
एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ अपनी भव्य शादी के लिए नवंबर महीने के अंत से फिल्मों की शूटिंग से ब्रेक ले लिया था। न्यूलीवेड कपल हाल ही में मालदीव में सीक्रेट हनीमून ट्रीप मना कर वापस लौटा हैं और इसके बाद अपने नए घर में एक खास गृह प्रवेश पूजा का आयोजन किया है, अब दोनों अपने काम पर वापसी करनो को पूरी तरह तैयार हैं।
विक्की ने शुरू की शूटिंग
विक्की कौशल भव्य शादी और मालदीव में सीक्रेट हनीमून ट्रीप मानाने के बाद पहले ही काम पर लौट चुके हैं। उन्हें हाल ही में शूट के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। बता दें कि, वह फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
Created On :   22 Dec 2021 10:08 AM IST