नियाल होरान ने लॉकडाउन रोमांस के बारे में प्रेम गीत लिखा
लॉस एंजेलिस, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य और आयरिश गायक नियाल होरान ने कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के बीच रोमांस शुरू होने पर आधारित एक प्रेम गीत लिखा है।
एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, होरान का नया सोशल डिस्टेंसिंग प्रेम गीत मशहूर गाने हे देयर डलाइला से प्रेरित है।
होरान ने द गार्डियन को बताया, मैं लंदन में अपने अपार्टमेंट में हूं। कुकिंग कर रहा हूं। मैं फिलहाल विक्टोरिया स्पंज बना रहा हूं और खूब लिख रहा हूं। कल दो गाने लिखे। मुझे अपना टूर रद्द करना पड़ा, तो मैं शायद कोई बड़ा गीत निकाल लाऊं।
उन्होंने कहा, मैंने जब यह सब खत्म होगा उस बारे में हे देयर डलाइला टाइप वन लिखना शुरू कर दिया जो व्हेन दिस इज ऑल ओवर शीर्षक से है और मैं इस संकट के कारण वास्तविकता में मिले बिना किसी से मिलने और उन्हें जानने के विचार के बारे में भी लिख रहा था।
गायक ने कहा कि डिस्टेंस रखकर डेटिंग करने के फायदे हैं। उन्होंने कहा कि आम तौर पर डेट करने के लिए बार में जाने पर पांच ड्रिंक लेने के बाद आपने उस शख्स के बारे में जितना जाना होता है, वह सब भूल जाते हैं। अब आपके पास सवाल करने के लिए सच में समय है। फिलहाल कोई रोमांस नहीं है लेकिन अगर पनपता है तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी।
Created On :   26 April 2020 9:00 PM IST