नए प्रोजेक्ट के लिए तमिल सीख रहीं निधि अग्रवाल
- नए प्रोजेक्ट के लिए तमिल सीख रहीं निधि अग्रवाल
मुंबई, 4 नवंबर (आईएएनएस) तेलुगू सिनेमा में लोकप्रिय अभिनेत्री निधि अग्रवाल अपने नए प्रोजेक्ट के लिए तमिल सीख रही हैं।
तमिल में अपने भाषाई कौशल में सुधार के लिए निधि पिछले छह महीनों से ऑनलाइन कक्षाएं ले रही हैं।
निधि ने कहा, मुझे खुशी है कि मैंने तमिल सीखने का फैसला किया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इसने मेरी काफी मदद की है। अब मेरे लिए अपनी लाइनों को याद रखना आसान है और मैं लोगों के साथ बेहतर संवाद कर पा रही हूं। मैं भाषा में बेहतर हो रही हूं, और जल्द ही मैं धाराप्रवाह तमिल बोलूंगी।
गौरतलब है कि निधि ने लॉकडाउन के दौरान न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में दाखिला लिया था।
निधि तेलुगू फिल्म जैसे सव्यसाची, मिस्टर मजनू और आईस्मार्ट शंकर के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 2017 में बॉलीवुड रिलीज, मुन्ना माइकल में टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी शुरुआत की।
एमएनएस/एएनएम
Created On :   4 Nov 2020 3:31 PM IST