लखनऊ की निहारिका पोरवाल वेब सीरीज शिक्षा मंडल में अपने किरदार से जीत रही हैं सबका दिल
डिजिटल डेस्क लखनऊ। निहारिका पोरवाल उर्फ अरिका ने शिक्षा मंडल में आयशा के किरदार में सभी का दिल जीत लिया है। लखनऊ के इंदिरा नगर सी ब्लॉक की निहारिका जो पेशे से एक डॉक्टर व साइंटिस्ट हैं, अब अपनी कलाकारी से कमाल दिखा रही हैं। बता दें की निहारिका ने आर एल बी स्कूल लखनऊ से अपनी पढ़ाई पूरी की थी, उन्होंने 11वी और 12वी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कर दी थी। फिर उन्होंने भुवनेश्वर से एमबीबीएस किया। उन्होंने लखनऊ वापस आकर शेखर हॉस्पिटल में तीन महीने आईसीसीयू में जॉब भी की। हालांकि वह इस क्षेत्र में और आगे बढ़ना चाहती थी तो उन्होंने यूएस में जॉब के लिए अप्लाई करना शुरू कर दिया।
आपको बता दें की निहारिका ने फिर यूनिवर्सिटी ऑफ नवादा, अमेरिका में बतौर रिसर्च साइंटिस्ट एक साल के लिए काम किया। फिर वह कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गई, जहां उनके जीवन में एक अलग मोड़ आया।
निहारिका बचपन से ही पढ़ाई के साथ साथ नृत्य, नाटक और कला की शौकीन थी, हालांकि उनके परिवार में सभी अच्छे एकेडमिक बैकग्राउंड से है। उनके माता पिता ने उन्हें कहा की पहले वह मेडिकल लाइन में अपने सपनों को पूरा करें और फिर अपनी कला पर काम करें। लेकिन जब वह कैलिफोर्निया कार्यरत थी तो उन्होंने वीकेंड पर थिएटर क्लास करना शुरू किया। उन्हें वहां माइकल डेमियन मिलें जो हॉलीवुड जाने माने डायरेक्टर हैं, उन्होंने अपनी मूवी प्रीमियर पर निहारिका को बुलाया जिसके बाद रेड कारपेट ने उनके बचपन के सपने को और गहरा कर दिया।
कोविड में जब वह इंडिया वापस आई तब दुसरे लॉकडाउन के दौरान अमेरिका की फ्लाइट्स बंद कर दी गई थी। घर बैठे उन्होंने रील्स बनाना शुरू किया और फिर शिक्षा मंडल के लिए मुंबई से उनके पास कॉल आई। कॉल कुणाल एम शाह के कास्टिंग एजेंसी से थी, लेकिन वह उन्हें नहीं जानती थी इसलिए उन्हें लगा कि यह फ्रॉड है, फिर भी उन्होंने अपना ऑडिशन वीडियो भेजा।
उन्हें मुंबई में वर्कशॉप के लिए बुलाया गया, जिससे उन्हें यकीन हो गया की यह कोई फ्रॉड नहीं था। फिर भोपाल में शुटिंग हुई। यह उनका पहला एक्सपीरियंस था,लेकिन वह पूरी तरह से तैयार थी।
उन्हें यकीन नहीं हुआ की इतनी आसानी से उन्हें यह किरदार मिला। सीरीज में उन्होंने आयशा का किरदार निभाया है जो की बहुत ही इमोशनल किरदार है। उन्होंने बताया की वह रोल में इतना घुल जाती थी की उन्हें रोने के लिए ग्लिसरीन की जरूरत नहीं पड़ती थी।
प्रोड्यूसर पीयूष गुप्ता जी की बात करते हुए निहारिका ने बताया, की उनके साथ ताल मेल बहुत अच्छा रहा वह पूरी कास्ट और क्रू का बहुत ही ख्याल रखते थे। लेखक और डायरेक्टर सैयद अहमद अफजल से भी उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। पहले और आखिरी दिन में उन्होंने खुद में फर्क महसूस किया। कास्टिंग डॉयरेक्टर कुणाल एम शाह के साथ काम करना भी उनके लिए एक अलग अनुभव था। गुलशन और गौहर जैसे अनुभवी कास्ट के साथ काम करके उन्हें काफी अनुभव मिला।
निहारिका ने बताया की उनके कई और प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं। वह अभी उनके बारे में ज्यादा नहीं बता सकती। लेकिन जल्द हीं आप उन्हें फिर से देखेंगे। अभी उनका ज्यादातर ध्यान वेब सीरीज और फिल्मों पर है। इंटेंस, इमोशनल, माइथोलॉजिकल और अलग अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हैं निहारिका।
फैंस और छोटे शहर की लड़कियों से वह कहना चाहती हैं, सपने देखें और बड़े सपने देखे, क्योंकि जबतक आप सपने नहीं देखेंगे तब तक उसे पूरा कैसे करेंगे। अपने टैलेंट पर भरोसा रखें और आगे बढ़े, मंजिल जरूर मिलेगी।
Created On :   17 Oct 2022 3:55 PM IST