निखिल आडवाणी की गोरखा मेरे दिल के बहुत करीब है : असीम अरोरा
- निखिल आडवाणी की गोरखा मेरे दिल के बहुत करीब है : असीम अरोरा
मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड लेखक असीम अरोरा ने निखिल आडवाणी की आगामी फिल्म गोरखा का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और उनका कहना है कि यह प्रोजेक्ट उनके दिल के बहुत करीब है।
असीम मलंग और बाजार जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं। उन्होंने अक्षय कुमार-स्टारर आगामी फिल्म बेलबॉटम में भी काम किया है।
वे अपने शो पी.ओ.डब्ल्यू.- बंदी युद्ध के को लेकर खास तौर पर काफी खुश हैं।
उन्होंने कहा, इस शो ने मेरे अंदर से बहुत कुछ बाहर लाया और बदले में मुझे बहुत कुछ दिया। आईटीए में दो बार नामित होने के अलावा, सैनिकों, उनके परिवारों को जानना, इंटेलिजेंस सेवा के काम करने के तरीके जैसी कई चीजें भी मैंने जानीं।
उन्होंने आगे कहा, मैंने निखिल आडवाणी की गोरखा का ड्राफ्ट अभी पूरा किया है, और यह सीधे मेरे दिल से निकला है। लिहाजा यह मेरे दिल के बहुत करीब है।
असीम को लगता है कि भारत में अलग-अलग लोग पटकथा लेखकों के साथ अलग तरह से व्यवहार करते हैं।
उन्होंने कहा, चीजें तेज गति से बदल रहीं हैं। जितना पारिश्रमिक मिलता है उतने ही अनुपात में सम्मान मिलता है। मुझे लगता है कि कुछ लेखकों को अब उनके काम का उचित मूल्य मिल रहा है।
Created On :   12 July 2020 10:30 AM IST