पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल को नीना गुप्ता का समर्थन

Nina Guptas support for PM Modis Vocal for Local
पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल को नीना गुप्ता का समर्थन
पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल को नीना गुप्ता का समर्थन

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस) वरिष्ठ अभिनेत्री नीना गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फोर लोकल को प्रमोट करने के लिए एक नया वीडियो लेकर आई हैं।

वर्तमान में मुक्तेश्वर में अपना समय बिता रहीं नीना ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

क्लिप में वह कह रही हैं, लोकल, मैंने ये लोकल पिछले 15-20 दिन से शुरू किया है। यहां मुक्तेश्वर में एक गांव में लेडीज हैं, जिनके पास इस वक्त वैसे भी कोई काम नहीं हैं क्योंकि टूरिस्ट नहीं हैं। मैंने उनसे ये स्वेटर बनवाए हैं।

प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की मां नीना ने वीडियो में हरे और नारंगी रंग के दो स्वेटर दिखाए। साथ ही मोजे की एक जोड़ी भी दिखाई, जिस सभी की कीमत उन्हें केवल 1000 रुपये चुकानी पड़ी।

उन्होंने कहा, मैं समझ सकती हूं कि इस वक्त, इस साल कोई टूरिस्ट सीजन नहीं होने वाला है, इसलिए यहां किसी की कमाई नहीं होने वाली हैं।

उन्होंने आगे कहा, तो इसलिए मैंने अभी अपने पति के लिए एक स्वेटर दे दिया है उन्हें बुनने के लिए और हैंडमेड की बात ही कुछ और होती है। तो चलिए लोकल बनते हैं।

Created On :   14 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story