निरहुआ और यश को चंद्रवर्षा इंटरटेनमेंट ने किया अनुबंधित
- निरहुआ और यश को चंद्रवर्षा इंटरटेनमेंट ने किया अनुबंधित
पटना/मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। चन्द्रवर्षा एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्रेश मेहता ने भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता निरहुआ और यश कुमार को दो-दो फिल्मों के लिए अनुबंधित किया है।़
मेहता कहते हैं कि उनकी कंपनी की आने वाली फिल्म हैलो पापा और मेरे पापा की शादी में जरूर आना है, जिसमें कई अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं। उन्होंने बताया कि इन फिल्मों की शूटिंग पांच अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली है।
चंद्रवर्षा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के पिछले चार वषों से लेंस और सीने इक्विपमेंट के रेंट हाउस और बतौर प्रजेंट्स के रूप में तेजी से उभरी है।
उललेखनीय है कि इस वर्ष के प्रारंभ में जिन फिल्मों में वह बतौर प्रेजेंटर कंपनी जुड़ी है, उनमें प्रदीप आर पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की फिल्म दोस्ताना है।
प्रेम सिंह की फिल्म आरजू और यश कुमार की फिल्म दामाद जी किराए पर हैं शामिल हैं।
एमएनपी/जेएनएस
Created On :   1 Oct 2020 3:00 PM IST