कोई भी रोल छोटा, बड़ा नहीं होता : अमित साध

No role is small, not big: Amit Sadh
कोई भी रोल छोटा, बड़ा नहीं होता : अमित साध
कोई भी रोल छोटा, बड़ा नहीं होता : अमित साध
हाईलाइट
  • कोई भी रोल छोटा
  • बड़ा नहीं होता : अमित साध

मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अमित साध का मानना है कि कोई भी रोल छोटा या बड़ा नहीं होता। सिर्फ हमारी सोच छोटी, बड़ी होती है।

अमित ने ट्वीट किया, कोई भी रोल छोटा, बड़ा नही होता। यहां सिर्फ छोटी सोच और बड़े इरादे होते हैं। कुछ चीजें हैं जिसपर मैं भरोसा करता हूं, तो वो हैं दर्शकों का प्यार और स्वीकृति, जो हमें बड़ा बनाती है।

उन्होंने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मैं दर्शकों/फैंस से कनेक्ट होने में सक्षम रहा हूं, जिसकी मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकता। आप लोगों का तह-ए-दिल दिल से शुक्रिया, चलो राइड शुरू करते हैं। ढेर सारा प्यार।

Created On :   31 July 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story