आमिर नहीं, उनका तकिया है करीना का पसंदीदा को-स्टार

Not Aamir, his pillow is Kareenas favorite co-star
आमिर नहीं, उनका तकिया है करीना का पसंदीदा को-स्टार
आमिर नहीं, उनका तकिया है करीना का पसंदीदा को-स्टार
हाईलाइट
  • आमिर नहीं
  • उनका तकिया है करीना का पसंदीदा को-स्टार

मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। यदि आप यह समझ रहे हों कि आमिर खान अभिनेत्री करीना कपूर खान के पसंदीदा को-स्टार हैं तो आप गलत समझ रहे हैं। करीना ने कहा है कि आमिर का तकिया उनका पसंदीदा को-स्टार है।

आमिर के 55वें जन्मदिन पर शनिवार को करीना ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए सुपरस्टार की एक झलक साझा की। फोटोग्राफ में आमिर एक उड़ान में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं, और उनका पसंदीदा तकिया उनके सिर के नीचे है। वह अपने इस तकिए को हर जगह ले जाते हैं।

अभिनेत्री ने मजाकिया लहजे में लिखा, मेरा पसंदीदा को-स्टार आमिर खान का तकिया है।

आमिर और करीना अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए पंजाब में शूटिंग कर रहे हैं। अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।

Created On :   14 March 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story