अब फैमिली एंटरटेनर में नजर आएंगे देव शर्मा

Now Dev Sharma will be seen in Family Entertainer
अब फैमिली एंटरटेनर में नजर आएंगे देव शर्मा
अब फैमिली एंटरटेनर में नजर आएंगे देव शर्मा
हाईलाइट
  • अब फैमिली एंटरटेनर में नजर आएंगे देव शर्मा

मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता देव शर्मा जल्द ही फिल्म आ भी जा ओ पिया में नजर आएंगे, जो उनके मुताबिक पूरी तरह से पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक मनोरंजक फिल्म है, जिसमें पारिवारिक रिश्ते, बंधन, मूल्यों की बात की गई है।

निर्देशक राजेश हरिवंश मिश्रा संग फिल्म के एक प्रचार समारोह में देव ने कहा, काफी लंबे समय बाद, मैंने एक ऐसी स्क्रिप्ट सुनी, जिसमें फैमिली एंटरटेनर के सारे तत्व हैं, जिस तरह की फिल्में सूरज बड़जात्या जी बनाया करते हैं। यह पारिवारिक रिश्ते, बंधन, मूल्यों के बारे में हैं, जिसने मुझे इस फिल्म की ओर आकर्षित किया। इस फिल्म से आपको यह संदेश मिलेगा कि आप चाहे अपनी जिंदगी में कितनी ही सफल क्यों न हो जाए, लेकिन अपने मूल्यों को कभी न भूलें।

देव इससे पहले यारियां (2014), हीरोपंती (2014) और मुजफ्फरनगर : द बर्निग लव (2017) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

आ भी जा ओ पिया में देव के विपरीत स्मृति कश्यप हैं। फिल्म में संगीत आशुतोष सिंह का है और सोनू निगम, पलक मुच्छल, राहुल पांडे, दीपाली सहाय, केका घोषाल और मेघा श्रीराम डाल्टन जैसे कलाकारों ने फिल्म के गीतों को अपनी आवाज दी है।

Created On :   14 March 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story