- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Number of followers of Ananya on Instagram crosses 10 million
दैनिक भास्कर हिंदी: Instagram: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ के पार

हाईलाइट
- इंस्टाग्राम पर अनन्या के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ के पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई, (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के इंस्टाग्राम पर सदस्यों की संख्या इन दिनों एक करोड़ से ज्यादा हो गई है। ऐसे में अनन्या ने अपने प्रशंसकों के लिए एक बेहद ही प्यारा-सा संदेश साझा किया है, जिन्हें वह प्यार से अनन्याज कहकर बुलाती हैं।
उन्होंने लिखा, दोस्तों, आपको खूब सारा प्यार। हमेशा मेरे साथ रहने और इतने प्यारे बने रहने के लिए आपका धन्यवाद। आप सबके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं। सभी प्यारे संदेशों के लिए आपका शुक्रिया। मेरे फैनक्लब और अनन्याज को खूब सारा प्यार। अनन्या इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्मों से लेकर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां सब कुछ प्रशंसकों संग अकसर साझा करती रहती हैं।
फिल्मों की बात करें, तो आने वाले समय में अनन्या अभिनेता ईशान खट्टर के साथ खाली पीली में नजर आएंगी। इसे अलावा शकुन बत्रा की आगामी फिल्म में वह दीपिका पादुकोण संग नजर आने वाली है। यह फिल्म फिलहाल शीर्षकहीन है। बॉलीवुड में तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की डेब्यू फिल्म में भी अनन्या उनके साथ नजर आएंगी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कटरीना कैफ सबसे बेहतर हैं : अर्जुन कपूर
दैनिक भास्कर हिंदी: जूही परमार ने बताया घर पर साबुन बनाने का तरीका
दैनिक भास्कर हिंदी: रॉबी विलियम्स तीन सप्ताह के क्वारंटाइन के बाद परिवार से मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: एल्बम की रिलीज को लेकर उलझन में थीं दुआ लीपा
दैनिक भास्कर हिंदी: करीना ने इन-हाउस पिकासो तैमूर की तस्वीर साझा की