Instagram: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ के पार

Number of followers of Ananya on Instagram crosses 10 million
Instagram: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ के पार
Instagram: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ के पार
हाईलाइट
  • इंस्टाग्राम पर अनन्या के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ के पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई, (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के इंस्टाग्राम पर सदस्यों की संख्या इन दिनों एक करोड़ से ज्यादा हो गई है। ऐसे में अनन्या ने अपने प्रशंसकों के लिए एक बेहद ही प्यारा-सा संदेश साझा किया है, जिन्हें वह प्यार से अनन्याज कहकर बुलाती हैं।

उन्होंने लिखा, दोस्तों, आपको खूब सारा प्यार। हमेशा मेरे साथ रहने और इतने प्यारे बने रहने के लिए आपका धन्यवाद। आप सबके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं। सभी प्यारे संदेशों के लिए आपका शुक्रिया। मेरे फैनक्लब और अनन्याज को खूब सारा प्यार। अनन्या इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्मों से लेकर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां सब कुछ प्रशंसकों संग अकसर साझा करती रहती हैं।

फिल्मों की बात करें, तो आने वाले समय में अनन्या अभिनेता ईशान खट्टर के साथ खाली पीली में नजर आएंगी। इसे अलावा शकुन बत्रा की आगामी फिल्म में वह दीपिका पादुकोण संग नजर आने वाली है। यह फिल्म फिलहाल शीर्षकहीन है। बॉलीवुड में तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की डेब्यू फिल्म में भी अनन्या उनके साथ नजर आएंगी।

 

Created On :   29 March 2020 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story