आखिरकार गोल रोटी बनाने में सफल हुईं नुसरत

Nusrat succeeded in making round roti
आखिरकार गोल रोटी बनाने में सफल हुईं नुसरत
आखिरकार गोल रोटी बनाने में सफल हुईं नुसरत
हाईलाइट
  • आखिरकार गोल रोटी बनाने में सफल हुईं नुसरत

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन ने अभिनेत्री नुसरत भरूचा को गोल रोटी बनाना सिखा दिया।

मंगलवार को नुसरत ने इंस्टाग्राम पर साझा किया कि किस तरह से कई असफल प्रयासों के बाद वह आखिरकार गोल रोटी बनाने में कामयाब हो गईं।

तस्वीरों के साथ अभिनेत्री लिखती हैं, मेरी मम्मी को काफी गर्व हो रहा है। लॉकडाउन का कितने नंबर वाला दिन (भगवान जाने कितना)!? आखिरकार मेरी रोटियां गोल बनने लगी हैं।

तस्वीरों में नुसरत और उनकी मां अभिनेत्री द्वारा बनाई गईं रोटियों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में नुसरत छलांग में राजकुमार राव के विपरीत नजर आने वाली हैं। वह मराठी हॉरर ड्रामा लापाछप्पी के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा हैं।

Created On :   21 July 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story