1 मिनट में गरबा रेडी, रबर बैंड के इस्तेमाल से बनाएं easy hairstyle

one minute garba ready hairstyle, use this trick to look different
1 मिनट में गरबा रेडी, रबर बैंड के इस्तेमाल से बनाएं easy hairstyle
1 मिनट में गरबा रेडी, रबर बैंड के इस्तेमाल से बनाएं easy hairstyle

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नवरात्र का त्यौहार बहुत ही खास होता है इस दिन पूरे देश के लोग एक ही रंग में रंगे नजर आते हैं। इस त्यौहार पर हर जगह मां दुर्गा की अराधना में उनको खुश करने के लिए गरबे का आयोजन किया जाता है। इन नौ दिनों में जगह-जगह पर गरबे का आयोजन किया जाता है जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

ट्रिडिश्नल + स्टाइलिश हेयरस्टाईल 

गरबे में सभी लोग सबसे बेहतर लगने की चाह के साथ पहुंचते हैं और सुंदर परिधानों और मेकअप की होड़ लगी दिखाई देती है। ऐसे में आप इन सब में कुछ अलग ट्राई दिखना चाहतें हैं तो ये हेयर स्टाईल आपकी हर जरुरत को पूरा करने लिए एक दम सही है।

ये भी पढ़ें- फैशन के ये ट्रेंड्स कभी नहीं होते आउट

कुछ ऐसे बनाए डिफरेंट हेयरबन

इसके लिए आपको चाहिए बस कुछ ट्रांसपेरेंट या ब्लैक कलर के रबर बैंड और एक हेयर ब्रश.. 

-    सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से सुलझा ले

-    अपने बालों को बांयी तरफ इक्टठा कर लें
-    अब दिखाए गए तरीके से माथे के बांयी ओर से कुछ बाल लें और उनको रबड़ बैंड से थोड़ा ढीला बांध लें।
-    अब ठीक ऐसे ही उसके नीचे से भी उसी सीरिज में बाल ले और उसपर भी रबड़ बैंड लगा लें
-    तीसरे पार्टिशन में बाल ठीक दूसरे के नीचे से लें और पहली चोटी के बालों को मिलाकर तीसरी चोटी बनाए, ध्यान रहे इसमें दूसरी चोटी के बाल न आने पाएं
-    यही प्रक्रिया दोहराते रहें जब तक आपके बालों का नीचला सीरा न आए
-    आखिर में नीचे एक रबर बैंड जरुर लगाएं जिससे आपका हेयरस्टाईल लंबे टाइम तक खराब न हो।
-    अब उस चोटी को अपने गर्दन के पास से घुमाते हुए दूसरे कान तक ले जाकर पिनअप कर दें। और लीजिए आपका सिंपल गरबा हेयर स्टाईल तैयार।

इस हेयरस्टाइल को आप किसी भी ड्रेस पर कैरी कर सकती हैं, और इसकी खास बात है कि आप चाहें जितना भी नांच ले ये पूरा समय आपके स्टाइल को बरकरार रखेगा और इसे आपको बार बार सेट करने की भी कोई जरुरत नहीं ।

इसके साथ ही आप ये हेयर स्टाइल भी ट्राय कर सकती हैं

 

 

 

Created On :   25 Sept 2017 1:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story