ब्रिटनी स्पीयर्स के उप्स!..आई डिड इट अगेन ने 20 साल पूरे किए

ब्रिटनी स्पीयर्स के उप्स!..आई डिड इट अगेन ने 20 साल पूरे किए
ब्रिटनी स्पीयर्स के उप्स!..आई डिड इट अगेन ने 20 साल पूरे किए
हाईलाइट
  • ब्रिटनी स्पीयर्स के उप्स!..आई डिड इट अगेन ने 20 साल पूरे किए

लॉस एंजेलिस, 30 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के साल 2000 में आए हिट गाने उप्स!..आई डिड इट अगेन ने 20 साल पूरे कर लिए हैं, ऐसे में गायिका ने इससे जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर ताजा किया है।

एसशोबिजडॉटकॉम के मुताबिक, स्पीयर्स ने गाने को इसी नाम के अपने दूसरे एल्बम के लीड सिंगल के तौर पर रिलीज किया था। यह गाना बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट में नौवें स्थान पर भी पहुंचा था।

स्पीयर्स ने गाने के वीडियो में लाल रंग का पीवीसी कैटसूट पहना था।

ब्रिटनी ने गाने के शूट की एक तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, उप्स!.. कैसे 20 साल इतनी जल्दी गुजर गए? यकीन नहीं होता। मुझे याद है कि उस रेड सूट में काफी गर्मी लग रही थी लेकिन डांस करना मजेदार था।

उन्होंने कहा, और अब हम क्वारंटीन में समय गुजारते हुए सोच रहे हैं कि काश हम मंगल पर होते..बिल्कुल मैं मजाक कर रही हूं। लेकिन सच में इस गाने को आप लोगों का काफी सपोर्ट मिला और इसके लिए आपको धन्यवाद देती हूं। आप सबको प्यार। गायिका ने दिल के आकार वाली रेड इमोजी पोस्ट करने के साथ अपनी बात पूरी की।

Created On :   30 March 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story