कंटेन्ट आधारित शो और फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म अहम : गजराज

OTT platform critical for content based shows and films: Gajraj
कंटेन्ट आधारित शो और फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म अहम : गजराज
कंटेन्ट आधारित शो और फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म अहम : गजराज

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता गजराज राव का मानना है कि सामग्री आधारित शो और फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है। हालांकि वो यह भी कहते हैं कि बड़ी फिल्मों को प्रभावी रूप में देखने के लिए दर्शकों को हमेशा बड़े पर्दे पर ही लौटना होगा।

गजराज ने आईएएनएस को बताया, मुझे लगता है कि कंटेंट आधारित शो और फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म अच्छी और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, लेकिन बाहुबली या बाघी देखने के लिए आपको बड़ी स्क्रीन की जरूरत होगी।

गजराज ने 1994 में शेखर कपूर की बैंडिट क्वीन से बॉलीवुड में कदम रखा था और बाद में दिल से .., ब्लैक फ्राइडे, तलवार और रंगून जैसी फिल्मों में नजर आए। 2018 में बधाई हो में आने के बाद वे खासे मशहूर हो गए।

उनकी नई कॉमेडी फिल्म लूटकेस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। फिल्म में कुणाल खेमू, रसिका दुग्गल और रणवीर शौरी भी हैं।

 

Created On :   6 Aug 2020 7:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story