- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Padman new poster release akshay kumar becomes superhero
दैनिक भास्कर हिंदी: PadMan का नया पोस्टर रिलीज, सुपर हीरो बने अक्षय कुमार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नए साल में गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षय कुमार महिलाओं के लिए एक सुपर हीरो बनकर पर्दे पर उतरेंगे। अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'पैडमैन' का दूसरा पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। पैडमैन के रूप में अक्षय का लुक आप पहले भी देख चुके हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे अब लॉन्च किया गया है। अक्षय ने फिल्म का फ़र्स्ट पोस्टर ट्वीटर पर रिलीज़ कर दिया है। पोस्टर में अक्षय रुइयों के ढेर पर खड़े नजर आ रहे हैं, यह सेनेटरी नेपकिन बनाने का सेटअप लग रहा है।
इस पोस्टर पर लिखी गई टैगलाइन ख़ासी दिलचस्प है- सुपर हीरो है ये पगला।
Super hero hai yeh pagla, aa raha hai 26th January, 2018 ko : #PadMan! @PadManTheFilm @sonamakapoor @radhika_apte @mrsfunnybones @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki pic.twitter.com/O4HmdVATBe
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 27, 2017
बता दें कि 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगानाथम की कहानी है, जिन्होंने सस्ते सैनिटरी पैड्स बनाने की विधि तैयार की थी। अरुणाचलम का ये अविष्कार क्रांतिकारी साबित हुआ और ग्रामीण अंचलों की महिलाओं के लिए वरदान बना। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिकाआप्टे और सोनम कपूर भी नजर आएंगी। राधिका फ़िल्म में अक्षय की पत्नी के किरदार में दिखेंगी। इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है।
इससे पहले रविवार को अक्षय ने पहले पोस्टर की झलक दिखायी थी, क्योंकि फ़िल्म की रिलीज़ में ठीक दो महीने का समय बाक़ी है। ट्विंकल खन्ना ने फिल्म 'पैडमैन' को प्रोड्यूस किया है। बता दें कि अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग 37 दिनों में ही खत्म दी है। ट्विंकल खन्ना ने 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' नाम की एक किताब लिखी है, जिसमें अरणांचलम मुरगननाथम की कहानी बताई गई है। यह फिल्म बतौर प्रोड्यूसर ट्विंकल की पहली फिल्म है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा था कि- "इस फिल्म का आइडिया ट्विंकल ने दिया था, ट्विंकल महिलाओं से जुड़ी हर समस्या के बारे में मुझसे बात करती हैं। इस फिल्म का बजट 35-40 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हॉकी लीजेंड संदीप सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ, टीजर पोस्टर रिलीज
दैनिक भास्कर हिंदी: IFFI की ज्यूरी ने देखी फिल्म 'एस दुर्गा, मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: पैर छूने आए फैन को धक्का मार विवादों में घिरे कमल हासन, देखें VIDEO
दैनिक भास्कर हिंदी: अब नहीं होगी '2.0' रजनीकांत और 'पैडमैन' अक्षय कुमार की टक्कर