लॉकडाउन में मिर्जापुर का लुफ्त उठा रहे हैं पकंज

Pakanj is enjoying Mirzapur in lockdown
लॉकडाउन में मिर्जापुर का लुफ्त उठा रहे हैं पकंज
लॉकडाउन में मिर्जापुर का लुफ्त उठा रहे हैं पकंज

मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के चलते जारी लॉकडाउन में अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने शो मिर्जापुर का लुफ्त उठा रहे हैं। इसमें वह गैंगस्टर कालीन भइया के किरदार में नजर आए थे। उनका कहना है कि अपने शो को दोबारा देखने का अनुभव उन्हें खूबसूरत लगा।

पंकज ने कहा, जब आप शूटिंग करते हैं, तब आपको कहानी तो पता होती है, लेकिन आप बस अपने किरदार पर ही ध्यान देते हैं। मुझे इसकी कहानी शुरू से लेकर अंत तक पसंद है, लेकिन एक दर्शक के तौर पर इसे देखने पर मुझे इसकी खूबसूरती का एहसास हुआ।

वह आगे कहते हैं, मुझे आश्चर्य होता था कि लोग कहानी को आगे के समय के लिए बचाकर क्यों नहीं रखते हैं, क्यों नहीं एक समय पर एक ही एपिसोड देखते हैं, लेकिन मिजार्पुर की कहानी कुछ ऐसी है? कि एक समय के बाद आप इसकी आगे की कहानी को जानने के लिए बेबस हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शो को देखते वक्त उन्हें एहसास हुआ कि टीम ने वाकई में बेहतरीन काम किया है।

अभिनय की बात करें, तो पंकज आने वाले समय में कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगे।

Created On :   21 May 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story