पलाश सेन ने जारी किया एक मिनट सांग

Palash Sen released one minute song
पलाश सेन ने जारी किया एक मिनट सांग
पलाश सेन ने जारी किया एक मिनट सांग

नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। देश के सबसे प्रसिद्ध बैंड यूफोरिया के प्रमुख गायक डॉ पलाश सेन एक बार फिर अपने सुरीले स्वरों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने आ रहे हैं। लेकिन इस बार लीक से हटकर इस सॉन्ग को लॉन्च करने की अपनी योजना पर अमल करते हुए, पलाश ने इस नवीनतम गीत को शॉर्ट वीडियो शेयरिंग एप लाईकी पर जारी करने की घोषणा की है।

सिंगापुर स्थित बिगो टैक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की इस ग्लोबल एप लाईकी पर इस गाने को सिर्फ प्रमोट ही नहीं किया जाएगा बल्कि पूरा गाना ही इस प्लेटफार्म पर रिलीज करने की योजना है।

इस गीत में पलाश के बेटे किंशुक सेन के अलावा लाईकी इंफ्लुएंसर मिली लखमनी भी दिखायी देंगी। यह गीत एक कपल के इर्द-गिर्द मंडराता है जो एक-दूसरे से मिलने के लिए बेताब हैं। एक रोज किंशुक की प्रेमिका ने उसे अपने घर मिलने के लिए बुलाया और वह यह निमंत्रण पाकर चहक उठा। और यहीं से शुरू होता है मस्ती का सफर। लॉकडाउन के दौरान जब इस वीडियो को फिल्माया गया तो मिली ने दिल्ली में और किंशुक ने लॉस एंजेलिस में खुद अपने वीडियो शूट किए।

पलाश जो कि पहली बार शॉर्ट वीडियो एप लाईकी पर आ रहे हैं, कहते हैं, मौजूदा पैंडेमिक और लॉकडाउन की वजह से हम सभी एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन यह स्थिति हमें सामान्य से आगे निकलकर सोचने के लिए प्रेरित करती है और हमें संगीत के दीवानों तक नए तौर-तरीके से पहुंच बनाने की राह भी दिखाती है। आई लाइक इट मेरी ऐसी ही एक पहल है जिसके जरिए हम दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर पेशकश कर रहे हैं।

इस लॉन्च के बारे में लाईकी इंडिया के हेड अभिषेक दत्ता ने कहा, इस बार लाईकी ने प्रमोशन प्लेटफार्म से आगे ले जाकर लॉन्च प्लेटफार्म की भूमिका में खुद को पेश किया है। हमें खुशी है कि हम एक भारतीय कलाकार के गाने को एक्सक्लुसिव रूप से जारी करने वाले पहले शॉर्ट वीडियो एप के तौर पर सामने आ रहे हैं।

Created On :   28 May 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story