परिणीति वर्चुअल कॉफी डेट से करेंगी 4000 दैनिक वेतन भोगियों के परिवारों की मदद

Parineeti to help families of 4000 daily wage earners with virtual coffee date
परिणीति वर्चुअल कॉफी डेट से करेंगी 4000 दैनिक वेतन भोगियों के परिवारों की मदद
परिणीति वर्चुअल कॉफी डेट से करेंगी 4000 दैनिक वेतन भोगियों के परिवारों की मदद

मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा कुछ लोगों के साथ वर्चुअल कॉफी डेट पर जाएंगी। उनकी इस वर्चुअल डेट से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल 1000 दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के 4000 सदस्यों को राशन देने के लिए किया जाएगा।

परिणीति ने कहा, हमारे देश में कोरोनो वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन के दौरान लाखों दिहाड़ी मजदूर कमा नहीं पा रहे हैं और उनको दो वक्त की रोटी के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए फैनकाइंड, गिवइंडिया और मैं ऐसे परिवारों की मदद करने के लिए साथ आए हैं।

परिणीति चोपड़ा के कैंपेन की इस राशन किट में दाल, चावल, आटा, नमक, मसाला, चाय, चीनी, तेल वगैरह होगा। एक राशन किट से कम से कम 4 सदस्यों वाले परिवार को भरपूर खाना मिल सकेगा। इस राशन किट को महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और तमिलनाडु में बांटा जाएगा।

परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर की बहन अंशुला के एनजीओ फैनकाइंड के जरिए डोनेशन जुटा रही हैं।

Created On :   6 May 2020 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story