वंडर वुमन का तीसरा भाग बनाना चाहती हैं पैटी जेंकिन्स
लॉस एंजेलिस, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्मकार पैटी जेंकिन्स ने इस बात की ओर इशारा किया है कि वह वंडर वुमन का तीसरा भाग बनाना चाहती हैं।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, साइंस फिक्शन नाउ को दिए साक्षात्कार में लेखिका-निर्देशक ने कहा कि गैल गैडोट द्वारा निभाए गए इस सुपरहीरो किरदार को लेकर उनकी कई सारी योजनाए हैं।
48 वर्षीय जेंकिन्स इस साल के अंत में वंडर वुमन 1984 को रिलीज करेंगी। यह गैल गैडोट के साथ उनकी इस सीरीज की दूसरी फिल्म है।
तीसरे भाग की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, वंडर वुमन 3 अरे वाह! फिलहाल मैं कोशिश कर रही हूं कि इस बारे में न सोचूं क्योंकि हर फिल्म का अपना एक सफर होता है, हालांकि वंडर वुमन के सभी पहलुओं के बारे में अभी मैंने उतना नहीं सोचा है, देखते हैं इस ओर आगे और क्या किया जा सकता है।
Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST