- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Pearl V. Puri to be seen in her third supernatural show
दैनिक भास्कर हिंदी: पर्ल वी. पुरी अपने तीसरे सुपरनेचुरल शो में आएंगे नजर

हाईलाइट
- पर्ल वी. पुरी अपने तीसरे सुपरनेचुरल शो में आएंगे नजर
मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। नागिन के अभिनेता पर्ल वी. पुरी सुपरनेचुरल शैली में वापस आ गए हैं। वह शो के दूसरे सीजन, ब्रह्मराक्षस में अभिनय करेंगे।
शो को लेकर पर्ल ने कहा, यह मेरा तीसरा सुपरनेचुरल शो है। मैं वास्तव में अंगद का किरदार को निभाने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि यह अपने आप में विचित्र है और वह काफी हद तक महिलाओं का चहेता व्यक्ति है। चरित्र मेरी पहले की भूमिकाओं से काफी अलग है।
बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित, ब्रह्मराक्षस में अभिनेत्री निक्की शर्मा को कालिंदी के रूप में दिखाया जाएगा।
इस बारे में निक्की ने कहा, मैं पहली बार लीड भूमिका निभा रही हूं और मुझे यह मौका पहले थ्रिलर फैंटेसी शो के जरिए मिला है, जो काफी रोमांचक है। काल्पनिक शो मेरे पसंदीदा में से एक हैं, क्योंकि वे बहुत सारे गुंजाइश के साथ आते हैं और इसमें आप किरदारों के साथ प्रयोग भी कर सकती हैं।
उन्होंने आगे कहा, हालांकि मैं कालिंदी के साथ बहुत अधिक क्षेत्रों में समानता रखती हूं, मेरा मानना है कि यह भूमिका चुनौतियों के अपने साथ आती है। मैं वास्तव में उत्साहित हूं और इस यात्रा के लिए उत्सुक हूं। मैं इसके लिए उत्सुक हूं।
ब्रह्मराक्षस 2 जल्द ही जी टीवी पर प्रसारित होगा।
एमएनएस/एसजीके
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कंगना की आलोचना करने वालों पर बरसे विज
दैनिक भास्कर हिंदी: डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे से मेरा निजी लगाव : अलंकृता
दैनिक भास्कर हिंदी: शिक्षक दिवस पर सुशांत सिंह राजपूत के प्रोफेसर दुखी, कहा- भगवान उनकी आत्मा को शांति दे
दैनिक भास्कर हिंदी: अटपटे ट्वीटों के कारण कंगना के खिलाफ मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रार्थना करते रहें, यह असर करता है : श्वेता सिंह कीर्ति