कश्मीर में हनीमून एन्जवॉय कर रहे हैं आदित्य नारायण, पत्नी श्वेता को कराई शिकारा की सवारी

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। सिंगर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल इन दिनों कश्मीर की वादियों में हनीमून एन्जवॉय कर रहे हैं। हालिया हनीमून की तस्वीरों दोनों कश्मीर में शिकारा की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके पहले आदित्य ने कश्मीर के मार्केट से दोनों की एक सेल्फी पोस्ट की थी। आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि हनीमून शुरू, धरती पर पहली बार स्वर्ग के दर्शन। आइए, डालते हैं एक नजर कुछ खास तस्वीरों पर...
 आदित्य नारायण गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से 10 साल से रिलेशनशिप में थे। 1 दिसंबर को दोनों शादी रचाई थी। श्वेता अग्रवाल और आदित्य नारायण एक साथ फिल्म "शापित" में भी नजर आ चुके हैं। 

pictures of Aditya Narayan and Shweta Agarwal

Aditya Narayan and Shweta Agarwal images

Aditya Narayan and Shweta Agarwal wedding photo
Created On :   19 Dec 2020 7:55 PM IST












