प्रभाष-सैफ स्टारर आदिपुरुष 2022 में होगी रिलीज

Prabhash-Saif starrer Adipurush will be released in 2022
प्रभाष-सैफ स्टारर आदिपुरुष 2022 में होगी रिलीज
प्रभाष-सैफ स्टारर आदिपुरुष 2022 में होगी रिलीज
हाईलाइट
  • प्रभाष-सैफ स्टारर आदिपुरुष 2022 में होगी रिलीज

मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। तेलुगू सुपरस्टार प्रभाष और अभिनेता सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष की रिलीज की डेट कंफर्म हो गई है। ओम राउत के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी।

इस फिल्म का अभी प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर हैं।

सैफ ने इससे पहले ओम राउत के निर्देशन में ही बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म तान्हाजी : द अनसंग वारियर में काम किया था। उस फिल्म में भी सैफ ने मुख्य विलेन का किरदार निभाया था।

आरएचए/एएनएम

Created On :   19 Nov 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story