प्रणति को पहले सुप्रिया पाठक से लगता था डर
मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। लव आज कल की अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश का कहना है कि अपनी आगामी वेब सीरीज कार्टेल में दिग्गज अभिनेत्री सुप्रिया पाठक संग काम करने के दौरान उन्हें पहले-पहल काफी डर लगा।
प्रणति ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा, हर बार वह जब भी सेट पर आती थीं, वहां सन्नाटा छा जाता था, तो मुझे लगा कि शायद वह सख्त मिजाज की होंगी और मैं उनसे थोड़ी-बहुत डरने लगी क्योंकि आखिरकार वह मुझसे काफी सीनियर हैं, इसलिए उनसे मिलते वक्त मैंने अपने हाथों को पीछे की ओर करके रखा।
इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन 2 की विजेता प्रणति ने आगे कहा, सुप्रिया जी ने मुझे नोटिस किया। वह हमेशा मुझे देखकर हंसा करती थीं। वह बेहद प्यारी हैं। एक बार उन्होंने मुझसे कहा, तू मुझसे डरती नहीं है ना, तू डर मत मुझसे, तो यह कुछ इस तरह का मजेदार रहा।
कार्टेल में ऋत्विक धनजानी और तनुज विरवानी भी हैं
Created On :   20 May 2020 9:00 AM IST