पृथ्वीराज सुकुमारन को शेप में वापस आने का है बेसब्री से इंतजार

Prithviraj Sukumaran is eagerly waiting to return to shape
पृथ्वीराज सुकुमारन को शेप में वापस आने का है बेसब्री से इंतजार
पृथ्वीराज सुकुमारन को शेप में वापस आने का है बेसब्री से इंतजार

मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन शेप में वापस आने के लिए बेहद बेकरार हैं और इसी के चलते उन्होंने अपने क्वारंटाइन रूम में मिनी जिम का सेटअप तैयार किया है।

अभिनेता 12 मार्च से कोविड-19 महामारी के चलते मलयालम फिल्म आदुजीवथिम के 50 कास्ट व क्रू मेंबर के साथ जोर्डन के एक डेजर्ट कैंप में फंसे हुए थे। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा संचालित वंदे भारत अभियान के तहत एक विशेष विमान के माध्यम से ये सभी भारत लौटे हैं।

अब वह दोबारा शेप में आने की दिशा में काम कर रहे हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, जब आप दोबारा शेप में आने के लिए इतने उत्साहित होते हैं कि पहुंचने से पहले ही आप अपने क्वांरटाइन रूम में मिनी जिम सेट अप कर लेते हैं।

उन्होंने अपने कमरे की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें जिम के कई सारे उपकरण नजर आ रहे हैं।

इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एयरपोर्ट पर मास्क पहने व दस्ताने लगाए नजर आए।

इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था, क्वारंटाइन शैली में वापसी कर रहा हूं।

बॉलीवुड की बात करें, तो अय्या (2012), औरंगजेब (2013) और नाम शबाना (2017) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Created On :   23 May 2020 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story